अंकज्योतिष से क्या कहता है, आपके नाम का पहला और अंतिम अक्षर ?
प्रथम और अंतिम अक्षर अंकज्योतिष कैलकुलेटर: नाम का प्रथम अक्षर योग्यता और दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व करता है और अंतिम अक्षर किसी कार्य को पूरा करने के प्रति दृष्टिकोण को दर्शाता है. नाम के प्रथम और अंतिम अक्षर का फल एक दूसरे से विरोधाभासी हो सकता है, जिसके फलस्वरूप दोनों के गुणों और दोषों में कमी आ सकती है.
अंकज्योतिष में हर अक्षर का एक अंक और प्रभाव होता है, जिसके अनुसार ये कहा जा सकता है की व्यक्ति का व्यवहार कैसा होगा, उसकी मन स्थति कैसी होगी, उसकी पसंद और नापसंद क्या होगी, उसका रवैया और कार्य करने की क्षमता क्या होगी.
अंक ज्योतिष में नाम का पहला और आखिरी अक्षर

क्या नाम का पहला अक्षर आपके व्यक्तित्व और जीवन पर असर डाल सकता है, वैसे ही क्या नाम का अंतिम अक्षर भी आपकी जीवन शैली का प्रभावित कर सकता है ? इसका उत्तर ज्योतिष में निहित है.
वैसे तो भारतीय ज्योतिष में राशि का निर्धारण नाम के पहले अक्षर से होता है और उस के अनुसार फलादेश होता है. पर, अंकज्योतिष में भी अलग तरीके से नाम के प्रथम और अंतिम अक्षर से भविष्य फल कहा जा सकता है. अंकज्योतिष में हर अक्षर का अपना प्रभाव और फल होता है, उसी के अनुसार निर्णय कहा जा सकता है.
नाम के पहले और आखरी अक्षर का अर्थ
अगर ये आपके नाम के पहले या अंतिम अक्षर है, तो उनका फल निचे दिया गया है, वैसे आप प्रथम और अंतिम अक्षर अंकज्योतिष कैलकुलेटर का उपयोग भी कर सकते है.
A
आप एक महत्वाकांक्षी और दृढ निश्चयी व्यक्ती है, जिसमे साहस और जोश कूट कूट कर भरा है. आप हर कार्य को जवाबदेही से करना पसंद करते है, आपमें अपनी टीम को नेतृत्व करने की अच्छी क्षमता है, आपकी इच्छा रहती है की कोई भी काम करें तो बड़े स्तर का करें.
B
आपकी मनोवृति सवेंदनशील और भावुक है, आप हर काम को खुद का कार्य मान कर चलते है और काम के परिणाम में अक्सर लालच दिखाई देता है.
C
आप अपने पेशे के प्रति वफादार इंसान है, आप में इतनी प्रतिभा और रचनात्मकता है की आप दूसरों के लिए प्रेरणा स्त्रोत्र बन सकते है. आप अत्यधिक आशावादी है और अपनी अन्त प्रेरणा से कोई भी कार्य कर सकते है.
D
आप मेहनती व्यक्ति है, जिसको कोई भी कार्य शुरू करने से डर नहीं लगता है. आपको अनुशासन बहुत प्रिय है, जिसका उपयोग करते हुए आप अपने कार्य दल का अच्छा नेतृत्व करते है. परन्तु कोई चीज सही हो या गलत, अगर आपने जिद पकड़ ली तो वो करने में नहीं हिचकते है.
E
आपकी बौद्धिक क्षमता और कल्पना का स्तर तो काफी अच्छा है, परन्तु आपके व्यवहार की अस्थिरता किसी भी कार्य को लेकर विश्वसनीय नहीं है. आप के अंदर दयालुता और परोपकार की भावना सदैव रहती है.
F
आप की मनोवृति प्यार, रोमांस और दया से भरी है, आप अपने कार्य के प्रति ईमानदार जाने जाते है और अपने उच्च अधिकारीयों के प्रति वफादार रहते है. परन्तु, क्रोधित होने पर बदला लेने पर उतारू हो सकते है, खुद से कोई काम शुरू करने का हौसला कम ही रहता है.
G
हर मुसीबत में सहज रहना और बुद्धिमत्ता से उसको संभालना आपका गुण है. हर कार्य में नई सोच और नया प्रयोग करने से नहीं हिचकते है. जब कोई परियोजना हाथ में लेते है तो पूरा करे बिना दम नहीं लेते है. हर समय अपनी पूरी ताकत से कार्य शील रहने की आपकी आदत है.
H
आप को जीवन और कार्य क्षेत्र में स्वच्छता और अधिकार की हमेशा चाहना रहती है. आप सब कुछ पा लेना चाहते है, इसलिए धैर्य पूर्वक आगे बढ़ते रहते है. आपका प्रकृति प्रेम जग जाहिर होता है. आप एक व्यावहारिक और महत्वाकांषी व्यक्ति है.
I
आप दयालु और अच्छे चरित्र के व्यक्ति जाने जाते है, कोई भी कार्य शुरू करने से पहले चारों तरफ विचार करते है, लाभ हानि को तौलते है , फिर काम शुरू करते है. हर चीज और कार्य में आधुनिकता और फैशन झलकती है. आपके साथी आप पर आंख बंद करके भरोसा कर सकते है.
J
आप बहुत मेहनती और ऊर्जावान है, आप इतने महत्वाकांक्षी है कि हर समय लक्ष्य के लिए सक्रिय रहते है. जीवन में हमेशा अपने पैरों पर खड़ा होना चाहते है, किसी के मातहत रहना आपको पसंद नहीं होता. कोई भी परियोजना शुरू करने से पहले इतनी तैयारी करते है की उसमे बहुत विलम्ब हो जाता है.
K
आप अपने परिवार और पेशे से प्यार करते है, दोनों जगह आपकी एक रोमांटिक छवि है. आप शांति से कार्य करने में विश्वास रखते है, अपने कार्य प्रणाली को और लक्ष्य को गुप्त रखने की आपकी आदत है, ताकि वक्त आने पर आप लोगों को चम्कृत कर सके.
L
आप कुछ भी करने से पहले बहुत विचार करते है, क्योंकि आपमें आत्म विश्वास की कमी है. जीवन और कार्य क्षेत्र में हमेशा मौज मस्ती ढूढंते है, आप गंभीर नहीं हो पाते है, जिसके कारण आपकी मनोवृति काम को कल पर टालने की रहती है.
M
आप वैसे तो बहुत प्यारे और भावुक है, परन्तु अपने कार्य करने के स्थान पर एकदम पेशेवर और आक्रामक हो जाते है. आप जीवन के हर स्थान पर वफादार बने रहने चाहते है. आप इतने मेहनती है की सदैव और लगातार काम करते रहते है.
N
आपके अंदर रचनात्मकता और सहज ज्ञान तो है, परन्तु उसको उपयोग में लेने का अवसर कम ही मिलता है. आपको केवल बिग बॉस बनने में यकीन होता है, मातहत रह कर और परतंत्रता से कार्य करना पसंद नहीं है. बातचीत में आप काफी कुशल है, और लक्ष्य को असली जामा पहनाना आपके लिए टेढ़ी खीर होता है.
O
आप धनुर्धर अर्जुन की तरह लक्ष्य को मछली की आँख की तरह देखते है और पूर्णता से लक्ष्य का भेदन कर सकते है. आप अति सवंदेनशील और प्रेम परक व्यक्ति है, बस यही पर कार्य क्षेत्र में दिमाग की जगह कभी कभी दिल लगा देते है. पर नैतिकता और दयालुता आप के अंदर भरी हुई है.
P
आप बुद्धिमान और चालाक है, परन्तु काफी हद तक बातूनी और मजाकिया भी है. स्वार्थपरता और जिद्दी स्वाभाव के कारण, हर जगह अपना लाभ पहले देखते है, जिसके फलस्वरूप कोई भी कार्य शुरू करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
Q
ईमानदार रहते हुए आप अपनी दुनिया में खोये रहने वाले एकाकी इंसान है. आपमें कल्पनाशक्ति तो गजब की होती है, और साहस पूर्वक कोई भी कार्य करने की क्षमता भी है, पर हर जगह रहस्य का लबादा ओढ़े रहने की आदत आपको भीड़ में भी अकेला कर देती है.
R
बिगड़ी को बनाने वाला और लगातार कार्य करने वाला, आप जैसा दूसरा नहीं होता है. आप बहुत बुद्धिमान और मेहनती होते है, पर छोटी छोटी बातों पर गुस्सा करने से अपनी ही ऊर्जा का नाश करते रहते है.
S
आपके प्यारे और बेहद वफादार व्यवहार के कारण लोग आपके साथ काम करना पसंद करते है, तो उन्ही लोगों का आप बहुत अच्छे तरीके से नेतृत्व और दोहन भी करते है. आप अपने बहु प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के कारण अक्सर जो भी काम हाथ में लेते है, उसमें सफल हो जाते है.
T
आप मानसिक रूप से इतने मजबूत, और मददगार व्यक्तित्व के है, की किसी भी परियोजना को सफलता से चला सकते है. आप बहुत अच्छे आयोजक सिद्ध हो सकते है, शांति और व्यवस्थित तरीका ही आपका मंत्र है.
U
आप मेहनती तो बहुत है, पर सब कुछ बिखेर के रख देते है, अव्यवस्था के कारण, सफलता आपसे दूर भागती है. आप बुरी स्थतियों में भी सहज और सामान्य बने रहते है. आप अति चतुर और चालाक तो है, पर ये गुण आपके ज्यादा काम नहीं आता.
V
एक ऐसा प्यारा व्यक्ति, जो जोड़ तोड़ करने में इतना माहिर होता है, की हर जगह विजेता बन कर उभरता है. आप समाज में भरोसेमंद और वास्तविकता के कारण जाने जाते है. आप बहुत बुद्धिमान और तेज याददाश्त के मालिक होते है.
W
आप इतने आकर्षक व्यक्तित्व के धनी है, की लोग आप से जुड़ कर काम करना चाहते है. आप एक महान प्रेमी भी सिद्ध होते है. आपका आवेगपूर्ण और अहंकारी रवैया आपके लक्ष्य को दूर करता है, वरना, आप कोई भी परियोजना पूर्ण कर सकते है.
X
आप इतने साहसी है की दुनिया आपको खतरनाक इंसान की श्रेणी में देखती है. आप मेहनत से तो दिल नहीं चुराते, परन्तु अनुशासन से कोसो दूर रहते है, इसलिए पूंजी जुटाने में और लक्ष्य प्राप्त करने में बेहद कठिनाइयां आती है.
Y
आप अपने बॉस खुद बने रहना पसंद करते है, आप एक पैसा बनाने की मशीन बन सकते है, क्योंकि आपमें व्यवसाय करने के सारे गुण मौजूद है. आप बहुत मेहनती है जो लगातार काम करना पसंद करता है.
Z
आप एक विनम्र और मिलनसार व्यक्ति है, जो की कूटनीति और राजनीती में माहिर भी है. आप एक आशावादी और उच्च इच्छा शक्ति के मालिक है, जो निरंतर अपने लक्ष्य का पीछा करने में विश्वास रखता है. ये सारी योग्यताएं आपको सफल करने में सहायक है.
क्या नाम के प्रथम और अंतिम अक्षर के लिए पहला नाम लिया जाना चाइये ?
हाँ, एक व्यक्ति के व्यक्तिगत फलादेश के लिए प्रथम नाम को ही पहले और आखरी अक्षर के निर्धारण हेतु लेना चाइये, क्योंकि उपनाम या पारिवारिक नाम के लक्षण व्यक्तिगत नहीं होकर पैतृक होते है.