आत्म शक्ति अंक ज्योतिष में नाम की छिपी हुई ताकत और फल
आपके नाम में छिपी हुई ताकत : आपके नाम की इसी छिपी हुई ताकत को मापने का पैमाना है, आत्म शक्ति संख्या. दूसरे शब्दों में, इसी अंतर्मन में बैठी हुई शक्ति को आदतन शक्ति या आत्मशक्ति अंक भी कहा जाता है. मन रूपी सागर में आपकी ये आत्म शक्ति छिपी रहती है, जो गाहे-बगाये, जरुरत पड़ने पर स्वत: प्रकट हो जाती है. अंकज्योतिष में इसे अंको द्धारा पहचाना जा सकता है, और इसे आत्म शक्ति संख्या कहा जाता है. एक नाम में मौजूद तीव्र ऊर्जा गहनता संख्या में किसी संख्या की पुनरावर्ती के आधार पर निर्धारण होता है, तो आत्म शक्ति अंक में दूसरी संख्याओं से अनुकूलता के आधार पर अंक की ऊर्जा का निर्धारण होता है.

अंकज्योतिष में नाम की छिपी हुई शक्ति का फलादेश
जब भी किसी को किसी संकट या समस्या का सामना करना होता है, तो आंतरिक शक्ति की जरुरत पड़ती है. वो आंतरिक शक्ति जो उस व्यक्ति की सामान्य शक्ति से अलग होती है. क्या आप जानते है वो आत्म शक्ति जो आपके मन में कहीं छुपी हुई होती है, जरुरत पड़ने पर अपने आप कैसे और कहाँ से जाग्रत हो जाती है ? तो, अंकज्योतिष का अंक विज्ञान आपको बता सकता है, की आपकी वो छिपी हुई ताकत कहाँ है और किस स्वरुप में है.
अंकज्योतिष में आत्मशक्ति अंक क्या है ?
जैसा की नाम से प्रति ध्वनित होता है आत्म शक्ति संख्या यानि, हमारी ऐसी आंतरिक शक्ति जो व्यवहार की आदत के रूप में बार बार प्रकट होती है और हम उसे चुनौती के रूप में लेते है, क्योंकि प्राय: ये हमें नकारात्मक लगती है. ये संख्या आमतौर पर या तो कम या अधिक संतुलित होती है. और हम इसे ही चुनौती के रूप में लेते है की इस शक्ति या आदत को कैसे संतुलित करके वश में किया जाए. तभी, इसके सकारात्मक लाभ को हम प्राप्त कर सकते है.
आत्मशक्ति संख्या की गणना कैसे करें ?
वैसे तो अंकज्योतिष में आदतन आत्म शक्ति अंक (Atam Shakti Ank) की गणना सबसे सरल है, फिर भी आप आत्मशक्ति अंक कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते है. इस शक्ति संख्या को प्राप्त करने की लिए आपके प्रचलित नाम में मौजूद सारे अक्षरों की संख्या की जोड़ करनी है और उसे तब तक गणना में लेना है जब तक 1 से 9 तक का एकल अंक प्राप्त नहीं हो जावें.
जैसे, महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) = 8+5+5 = (18) = 1+8 = (9), के लिए अंक 9 उनकी आत्मशक्ति संख्या है.
आत्मशक्ति संख्या का संतुलन कैसे मापें ?
फिर, आत्मशक्ति संख्या के क्या गुण धर्म है, उसके आधार पर छिपी हुई शक्ति का आकलन किया जा सकता है. फिर भी, यहाँ भी एक महत्वपूर्ण बात है, आपको यह देखना होगा कि प्राप्त संख्या संतुलित है, या कम संतुलित है या अधिक संतुलित है। यदि ये संख्या किसी व्यक्ति की मुख्य संख्याओं (जैसे, भाग्यांक, मूलांक या नामांक) के साथ सही मात्रा में मौजूद या संगत है, तो इसे संतुलित माना जाता है। यदि यह अधिक दोहराव या अधिक संगत है, तो यह अति-संतुलित माना जायेगा. यदि यह मूल मुख्य संख्याओं में मौजूद नहीं है या संगत स्थिति में नहीं है, तो इसे कम संतुलित माना जाएगा.
संतुलन की तीन अवस्था है
1. कम संतुलित - अंक की संगतता 50% से कम रहने से ऊर्जा के कमी से संतुलन बिगड़ जाता है.
2. संतुलित/औसत संतुलित - जब आत्मशक्ति अंक की अन्य अंकों से मिलान 50% से 80% हो रहा हो, तो ऊर्जा का संतुलन भी ठीक या अच्छा रहता है.
3. अति संतुलित - अंक की संगतता 80% से अधिक रहने से ऊर्जा के आधिक्य से संतुलन गड़बड़ा जाता है.
प्रतिशत के द्धारा आपको ये जानने में आसानी होगी की अंक कितना ताकतवर है. जैसे 50% से 65% में संतुलन तो होगा, परन्तु गुण और दोष का प्रमाण औसत ही रहेगा. वैसे ही 79% होने पर संतुलित अवस्था का अंत और अति संतुलित अवस्था की शुरआत होगी, इसलिए ही तीनों अवस्थाओं का फल दिया गया है, आप अपने विवेक से ज्यादा सही निर्णय कर सकते है.
हालांकि, आत्म शक्ति अंक कैलकुलेटर यह निर्धारित करने का प्रयास करता है कि, अन्य मूल संख्याओं, जैसे नाम संख्या, जीवन पथ और जन्मदिन संख्या के साथ आपकी आत्मशक्ति संख्या संतुलित है या नहीं? फिर भी, यह संतुलन की तीनों संभावनाओं का परिणाम भी देगा, जिससे आप वास्तव में यह तय कर सकते हैं कि आपकी आत्म शक्ति अंक की स्थिति क्या है.